शिवेंदु त्रिवेदी@दंतेवाड़ा। लोहा गांव पहाडी धोबी घाट और 11c mining के पास IED की सूचना मिलते ही दन्तेवाड़ा BDS और सीआईएसएफ किरंदुल की टीम ने मौके पर पहुंचकर नक्सलियों के द्वारा प्लांट किये गये सिरियल बम को मौके पर ही निष्क्रिय किया। CISF की एक पार्टी इलाके में गश्त के लिए निकली थी कि धोबी घाट और 11c mining जाने वाले तिराहा के आगे लोहा गांव जाने वाले रास्ते में पहाडी पर नक्सलियेां के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहूंचाने के ईरादे से IED लगा रखा था। जिस पर CISF की पार्टी केा वायर जमीन से उपर निकला दिखाई दिया, जिससे तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा को दिया गया। इस पर CISF पार्टी एवं BDS दन्तेवाड़ा की टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
बॉक्स
10 बमों को किया गया निष्क्रिय
घटना स्थल से 5 किलो का 1नग, 2 किलो के 2 नग और 1 किलो का 1 नग कुल 10 किलो का कमांड IED लगा रखा था।, जिसे बरामद कर मौके पर ही दन्तेवाड़ा BDS के द्वारा सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर दिया गया है।