कमलेश हिरा@पखांजुर। विधानसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इससे पहले नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह आईईडी लगा रहे तो ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए बैनर या पर्चें फेंक रहे हैं। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। एक बार नक्सलियों ने पंखाजूर इलाके के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के पीव्ही 91 चितरंजन नगर में नक्सलियों ने जिओ टॉवर के पास भारी मात्र में बैनर लगाए और पर्चे फेंके हैं।
साथ ही नक्सलियों के द्वारा बैनर के सामने आईईडी भी लगाए जाने का अनुमान जताया गया है। ब्रम्हाणीय हिन्दुत्व फांसीवादी आरएसएस-भाजपा के खिलाफ प्रचार- विरोध में अभियान चलाने की अपील की है। ग्रामीण डरे हुए हैं। इधर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।