शिवेंदु त्रिवेदी@जगदलपुर। नक्सल मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वार्ता की बात कभी बनी ही नहीं है। पूरी कोशिश होगी,
नौजवान जितने हैं मुख्य धारा में आएं. उनके उन्नति के पूरे आयाम खुले है। प्रगति का सारा सोपान तय किया जाएगा। आईईडी ब्लास्ट से जवान ही नहीं समाज को भी पीड़ा है। आम आदमी और जानवर की भी जान जाती है। यह दर्द बहुत बड़ा दर्द है, सबसे आग्रह है कि मुख्य धारा में आए अन्यथा इस दर्द का हिसाब लिया जाएगा।