Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय, गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये

राजनांदगांव। शहर में अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईश देने व हटाने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निगम के अतिक्रमण दस्ता को निर्देश दिये थे। निर्देश के अनुक्रम में आज कार्यपालन अभियंता व भवन अधिकारी यूके रामटेके एवं टीम गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाकर उनी वस्त्र बेचने वालों को समझाईश देकर हटाने की कार्यवाही किये। इसके अलावा जीई रोड जिला न्यायालय के आसपास रोड में ठेला-खोमचा वालों को तथा ममता नगर मार्ग से अतिक्रमण हटाने समझाईश दिये।
शहर के चौक-चौराहा एवं रोड में अतिक्रमण कर अनाधिकृत रूप से पसरा एवं ठेला-खोमचा लगाकर व्यवसाय किया जाता है, जिससे यातायात बाधित होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखकर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निगम के भवन अधिकारी एवं अतिक्रमण दस्ता को अनाधिकृत पसरा हटाने तथा ठेला-खोमचा वालों को व्यवस्थित लगाने समझाईश देने के निर्देश दिये। निर्देश के अनुक्रम में आज भवन अधिकारी श्री रामटेके व निगम का दल गुरूद्वारा चौक में रोड पर पसरा लगाकर ऊनी वस्त्र का विक्रय किया जा रहा था, जिससे यातायात बाधित हो रही थी, उन्हें हटाने की कार्यवाही की और उन्हें शिवाजी पार्क के आसपास तथा शीतला मंदिर मार्ग में एक किनारे लगाने समझाईश दिये।
इसी प्रकार जीई रोड में कलेक्ट्रेड एवं न्यायालय के पास मेन रोड में ठेला-खोमचा लगाने वालों को भी हटाने समझाईश दी गई, नहीं हटाने पर निगम द्वारा हटाकर जुर्माना लगाया जायेगा। आयुक्त श्री विश्वकर्मा के निर्देश पर भदौरिया चौक से ममता नगर अंडर ब्रिज मार्ग में रोड तक फैलाकर पसरा व दुकान लगाने वाले लोगों को नोटिस एवं समझाईश देने की कार्यवाही की जा रही है। नोटिस उपरांत नही हटाने पर निगम की टीम द्वारा जप्ती कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जावेगी।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अपील करते हुये कहा है कि शहर के चौक-चौराहों एवं रोड में पसरा व ठेला-खोमचा न लगावे। रोड में पसरा आदि लगाने से यातायात बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि निगम का अतिक्रमण दस्ता हटाने की कार्यवाही करेगी, उससे पूर्व हटा लेवे अन्यथा बिना सूचना के हटाने की कार्यवाही की जावेगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर व अनुप पाण्डे, राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, प्र.पटवारी मिलीन्द रेड्डी व गणेश झा सहित अतिक्रमण दस्ता उपस्थित था।

http://www.nationalert.in/?p=16769