रायपुर। नगर पंचायत अभनपुर को नगरपालिका का दर्जा दिया जाएगा। आज शनिवार को सीएम भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने रायपुर के अभनपुर विधानसभा के ग्राम खोरपा में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों से भेंट-मुलाकात शुरुआत की। साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान 66 करोड़ 38 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों और फैसलों के कारण राज्य में अब तक सर्वाधिक धान की खरीदी हुई है। सरकार बनते ही सबसे पहले हमने ऋण माफी का फैसला किया, शपथ ग्रहण करते ही सबसे पहले मंत्रालय पहुंचकर 19 लाख किसानों का साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया। जिन किसानों ने धान बेचा था और जिनका कर्ज पटा दिया गया था, उनकी राशि वापस लौटाई गई। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की, किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना में इनपुट सब्सिडी दी।
इस योजना की तीन किस्त की राशि किसानों के खाते में आ गई है। योजना की आखिरी और चौथी किस्त 31 मार्च को दी जाएगी।
अन्य प्रमुख घोषणाएं
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर