Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नड्डा संग पुरंदेश्वरी कर रहीं थीं बैठक और बदले जाने का आदेश आया

टीआरपी डेस्क, रायपुर
छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को पद से हटा दिया गया है। अब राजस्थान के ओम माथुर काे छत्तीसगढ़ का नया भाजपा प्रदेश प्रभारी बना दिया गया है। ये आदेश जेपी नड्‌डा के निर्दश पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जारी किया है। दिल्ली से जब शुक्रवार की शाम ये फरमान आया, पुरंदेश्वरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ही साथ रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक कर रहीं थीं। इस बड़ी सर्जरी को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। सह प्रभारी नितिन नबीन को बरकरार रखा गया है।

ओम प्रकाश माथुर का राजनीतिक परिचय

ओम प्रकाश माथुर बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान से राज्यसभा सदस्य रहे हैं। माथुर पाली जिले के बेड़ल गांव के रहने वाले हैं। हाल ही में माथुर का राज्यसभा कार्यकाल पूरा हुआ है। जिसके तुरंत बाद उन्हें पार्टी ने केन्द्रीय चुनाव समिति में जगह दी है। आरएसएस के पूर्व प्रचारक ओपी माथुर उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, गुजरात और महाराष्ट्र के भी प्रभारी रह चुके हैं। जब मोदी पीएम की रेस में शामिल हुए तो गुजरात का बीजेपी में प्रभार ओम प्रकाश माथुर के हवाले था। माथुर को पीएम नरेन्द्र मोदी के करीबी नेताओं में गिना जाता है। माथुर ने 2003 में मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह को गद्दी से उतारकर उमा भारती को सीएम बनाने में बड़ा रोक निभाया था। 2014 में बीजेपी को महाराष्ट्र में जीत दिलवाई और देवेंद्र फड़नवीस को तब सीएम बनाने में मदद की।


https://theruralpress.in/2022/09/09/purandeshwari-was-having-a-meeting-with-nadda-and-the-order-to-change-came/