Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नप गए पटवारी….एसडीएम के दौरे से थे नदारद…व्हाट्सप के जरिए दी गई जानकारी..निलंबन आदेश जारी

देवभोग। एसडीएम के दौरे से अंजान पटवारी साहब नप गए हैं…अधिकारी ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है…गजब की बात तब हुई जब एक दिन के भीतर नोटिस, जवाब और संस्पेंशन का ऑर्डर जारी कर दिया गया… पटवारी हल्का नंबर 12 में पदस्थ पटवारी नेटेश्वर नायडू को एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने निलंबन का ऑर्डर थमा दिया

निलंबन आदेश में बताया गया है कि व्हाट्सप के जरिए सुबह 10.13 बजे सूचना देकर कहा गया था कि आज हल्का में एसडीएम का दौरा है। लिहाजा पटवारी को उपस्थित रहना है, लेकिन एसडीएम 11.55 बजे हल्का पहुंचे तो पटवारी नदारद मिले। मोबाइल से बार बार संपर्क करने के बावजूद पटवारी कॉल नहीं उठाया। इस लापरवाही के लिए पटवारी को व्हाट्स के जरिए लगभग एक बजे शो काज नोटिस थमाया गया।

मामला एसडीएम तुलसी दास मरकाम के समक्ष पहुंचा तो एक हाथ में पटवारी का पक्ष लेकर दूसरे हाथ से निलंबन का आदेश थमा दिया गया। निलंबन का यह भी कारण बताया गया कि लाटापारा में नामांतरण बंटवारा लंबित हैं। पटवारी लगातार अनुपस्थित रहा। पहले भी नोटिस दिया गया है। पटवारी नटेश्व नायडू ने बताया कि उनका मोबाइल खराब था। पटवारियों के अभाव से जूझ रहे देवभोग तहसील में पटवारी की छोटी सी चूक पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई कर दी गई।

https://khabar36.com/he-was-absent-from-the-sdms-visit/