अनिल गुप्ता@दुर्ग। भिलाई के शंकराचार्य हॉस्पिटल में एक नर्स ने आज शाम सुसाइड कर लिया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक स्मृति नगर पुलिस चौकी के प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका दामिनी सिंह छुईखदान खैरागढ़ की रहनी वाली थी। वह शंकराचार्य हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी। हॉस्टल में उसके साथ रहने वाली नर्स जब आज शाम ड्यूटी कर रूम पहुंची। तब उसने दामिनी को खिड़की से झूलता हुआ पाया । इसके बाद सबसे हॉस्पिटल प्रबंधन को घटना की सूचना दी। उसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची। तो मृतिका के शव को बरामद किया गया। और मामले में मर्ग पंचनामा कर घटना की जांच को शुरू कर दिया है।