नितिन खोब्रागढ़े@राजनांदगांव। जिले के विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में नवरात्र के प्रथम दिन ही सुबह से ही माता के श्रद्धालुओं की भीड़ रही। साल के दोनो नवरात्री में डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी माता के दर्शन करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर दूर से पहुंचते है। इस नवरात्री में भी लाखों की संख्या में दर्शनार्थीयो की भीड़ उमड़ने की संभावना है।
पहले दिन ही भक्तों हजारों की संख्या काफी थी। सुबह से देखने को मिल रहा है। इधर नेताओं की भी उपस्थिति सुबह से माता के मन्दिर में देखी गयी। आज शाम ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी, जिसमे ऊपर पहाड़ पर स्थित मां बम्लेश्वरी में 7551 ज्योति कलश नीचे मां बम्लेश्वरी में 901 व मां शीतला मंदिर में 63 ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी।