जगदलपुर-नवीन 04 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंगेजी माध्यम नानगुर, धरमपुरा, बकावण्ड, भानपुरी, में कुल 73 शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय संविदा पदों पर भर्ती हेतु निहित शर्तों के अन्तर्गत विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। अंतिम तिथि तक पर्याप्त संख्या में आवेदन प्राप्त नहीं होने के फलस्वरूप आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि में वृद्धि करते हुए अंतिम तिथि 9 सितम्बर 2022 तक बढ़ाई गई है। अभ्यर्थी पूर्व में विज्ञापित पद अनुसार एवं विज्ञापन में दर्शित शर्तों के अन्तर्गत स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। विज्ञापन प्रारूप एवं विज्ञापन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश शर्तें एवं नियम बस्तर जिले की वेबसाईट www.bastar.gov.in में देखा जा सकता है। आवेदक अपना पत्र जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर जगदलपुर पिन कोड-494001 के पते पर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट से प्रेषित कर सकते है। आवेदन प्रस्तुत होने की अंतिम तिथि 9 सितम्बर शाम 5 बजे तक होगी। निर्धारित समयावधि के प्रश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
The post नवीन 04 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.