जांजगीर-चाम्पा। जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां की बड़ी नहर में एक कार गिर गई। वाहन में ड्राइवर और 2 छात्र सवार थे, जिनकी जान सेना के जवान ईश्वर प्रसाद पटेल और अन्य युवाओं ने नहर में कूदकर बचाई।
दरअसल, केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले 2 छात्रों को निजी कार से घर लाया जा रहा था, तभी बड़ी नहर में कार बेकाबू होकर गिर गई। नहर में कार के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी वक्त यहां मौजूद सेना के जवान ईश्वर प्रसाद पटेल और अन्य युवाओं ने हिम्मत दिखाई और खुद की जान की परवाह किए बगैर नहर में कूद गए, जबकि नहर में पानी का बहाव काफी तेज था। इन सभी ने मिलकर कार की खिड़की में लगे कांच को तोड़कर तीनों को सकुशल बाहर निकाला। इस तरह एक बड़ी घटना टल गई। इस घटना के बाद जवान और युवाओं के हौसले की लोग तारीफ कर रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर