शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बकना कला में नहाने के दौरान तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई है. आपको बता दे कि ग्राम बकना कला में रोजाना की तरह गांव के लोग कुआँ में नहाने जाया करते है.
वही बीते दिन गांव के तीन बालिकाएं भी कुआँ में नहाने गई हुई थी. वही तीनों बालिकाओं की कुआँ में नहाने के दौरान पैर फिसलने से कुँए में डूबने से मौत हो गई. वही बताया जा रहा है कि नहाने वाली बालिकाओं की उम्र 5 साल ,9 साल और 15 साल थी.
इधर गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को मार्ग पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. वही तीनों बालिकाओं की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।