नितिन खोब्रागढ़े@राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामांकन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के साथ राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल मैदान में पहुंचे हुए थे। जिले के चार विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव से गिरीश देवांगन, डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, खुज्जी से भोलाराम साहू व डोगरगांव से दलेश्वर साहू के नामांकन अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि 15 वर्षीय भाजपा के कुशासन में राजनांदगांव की जनता ने आंखफोड़वा कांड में अपनी आंखें गंवाई है। माताएं, बहने नशबंदी कांड एवं गर्भाशय कांड में अपने मातृत्व पर चोट खाई ह और तो और राजनांदगांव की धरती भाजपा सरकार के अन्याय के चलते किसानों के मौत का मंजर भी देखा हैं।
किसानों को भाजपा सरकार धान का समर्थन मूल्य 2100 रूपए देना तो दूर पहल तक नहीं किए और किसानों को धान का बोनस भी न देकर उन्हें कृषि से दूर कर अपने पूंजीपति मित्रों को जमीन बेचने पर मजबूर करने का काम करती रही। 15 वर्षीय भाजपा सरकार ने किसानों , महिलाओं , युवाओं को ठगा है। इससे यह तो साफ हो गया कि भाजपा ठग विद्या में माहिर है। छत्तीसगढ़ के नान घोटाले के आरोपी के नामांकन अवसर पर अमित शाह शामिल होकर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का सबूत देकर गए है। प्रदेश की जनता भाजपा को उखाड़कर फेकी है। कांग्रेस सरकार की नीति और नियत से किसान खुशहाल होकर जीवन यापन कर रहे है। किसान का कर्जा माफी से एवं धान के वाजिफ हक मिलने से खुशहाल है जिसे भाजपा देख नहीं पा रही है और लगातार झूठ की राजनीति कर लोकतंत्र को कलंकित कर रही है। पत्रकारों के सवाल पर सीएम ने कहा कि खदान रेलवे स्टेशन और सेट कोयला खदान सीसीएल सारे जगह पर अदानी का राज सारा चीज उन्हीं को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में जब अमित सिंह जी जाते हैं तो ईडी का उपयोग किया जाता है।