नई दिल्ली। केरल में एक शख्स की निपाह वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. मरीज की उम्र 24 साल थी. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने रविवार को इस मरीज की मौत की जानकारी दी. उन्होंने कहा, मलप्पुरम के एक निजी अस्पताल में निपाह वायरस से संक्रमित युवक की मौत हो गई.
जॉर्ज ने कहा कि क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई मौत की जांच के बाद निपाह संक्रमण का संदेह पैदा हुआ था. मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘उपलब्ध नमूनों को तुरंत परीक्षण के लिए भेजा गया और वो पॉजिटिव पाया गया.’
बेंगलुरु से केरल पहुंचा वो युवक मलप्पुरम का रहने वाला था. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 9 सितंबर को उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद उसके सैंपल को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया था.