EOW की टीम माइनिंग घोटाला मामले की जांच और छानबीन में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के एक्शन मोड में है। अब निलंबित IAS रानू साहू के भाई पियूष साहू को EOW की टीम ने हिरासत में लिया है। पूर्व आईएएस रानू साहू की भी गिरफ़्तारी पहले ही हो चुकी है। पीयूष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि- रानू साहू ने अपने माता पिता और भाई के नाम से पूर्व में ज़मीन ख़रीदी थी, इसी संदर्भ में साक्ष्य जुटाए जायेंगे। टीम लगातार माइनिंग घोटाला मामले में मुस्तैद नज़र आ रही है और बहुत सारे लिंकों को जोड़कर वो पूरे मामले को जल्द सुलझाने का प्रयास कर रही है।