Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नेशनल लोक अदालत…अपर सत्र न्यायाधीश की बैठक में निर्देश…चेक बाउंस और धन वसूली मामलों का होगा निराकरण
बिलासपुर—-13 जुलाई को प्रस्तावित नेशनल लोक अदालत की तैयारियां जोर शोर पर है। लोक अदालत में चेक बाउंस और धन वसूली प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। तैयारियों के साथ ही धन वसूली प्रकरणों को लेकर आज प्रधान जिला न्यायाधीश नीता यादव के निर्देश पर आज जिला न्यायालय में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बैंक और फायनेंस कम्पनियों के अधिकारियों के अलावा पैनल अधिवक्ताओं ने शिरकत किया।
        बैठक में बैंक और फायनेंस कम्पनियों के अधिकारियों के साथ न्यायालय में लंबित चेक बाउंस से संबंधित मामलों को लेकर चर्चा हुई। आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में आपसी समझौते के आधार पर प्रकरण निराकरण करने को कहा गया। बैंक और  फायनेंस कम्पनियों के अधिकारियों को अवगत कराया गया कि जिन मामलों में बकायादारों से धन वसूली से संबंधित प्रकरण न्यायालय में है। मामलों को प्री लिटिगेशन के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किया जा सकता है।
     इसके अलावा छोटी रकम से संबंधित चेक बाउंस के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर आगामी नेशनल लोक अदालत में निराकरण के लिए लाया जाएगा। बैंक और फायनेंस कम्पनियों के अधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं को निर्देशित किया गया कि जिन मामलों को नेशनल लोक अदालत के लिए चिन्हांकित किया गया है। सभी मामलों में समझौते की शर्त तैयार कर यथाशीघ्र संबंधित न्यायालय के सामने पेश किया जाए। संबंधित पक्षकार को लोक अदालत की प्री सीटिंग के दौरान समझौते की शर्तों से अवगत कराया जा सके।
https://www.cgwall.com/check-bounce-and-money-recovery-cases-will-be-resolved-in-the-meeting-of-national-lok-adalat-additional-sessions-judge/