बिलासपुर…शुक्रवुार को पुलिस का आपरेशन प्रहार असामाजिक तत्वों और गुंडा बदमाशों पर भारी नजर आया। पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे पर बड़े वाहनों के साथ लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस कप्तान के निर्देश पर लूटपाट की गंभीर धारा 394 के तहत के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कोनी पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपीयों से ब्लेड, चाकू, मोटर सायकल, मोबाइल और नगदी बरामद किया है।
देशराज कुजूर अपने अन्य साथी संजय साहू, अखिलेश कोशले और नारायण साहू के साथ थाना पहुंचा। पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 जून की रात्रि करीब करीब एक बजे के आसपास रायपुर से कोयला खाली कर कोरबा जा रहे थे। कुछ लोगों ने तुर्काडीह ढाबा के पास टार्च से इशारा कर रोका। इसके बाद आरोपियों ने बेल्ट,हाथ पैर से हमला किया। चाकू अडाकर ड्राइवर और साथियों के साथ से मारपीट किया। नगदी और मोबाइल लूटा है।
शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामले को विवेचना में लिया गया। इसके बाद आरोपियों से पातासाजी शुरू हुई। आरोपियों की पहचान के बाद संदेहियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना में शामिल होना कबूल किया। छानबीन के दौरान आरोपियों से नगद और मोबाइल समेत मोटरसायकल जब्त किया गया है।
कोनी पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान एक अन्य मामले में भी लूटपाट का अपराध कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि 3 – 4 को गतोरी ओवर ब्रिज में मोटरसायकल से पीछा कर ट्रक रुकवाया। ड्राईवर से मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़ित ने कोनी थाना अपराध दर्ज कराया। दोनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
लूटपाट की घटना में पकड़े गए आरोपियों का नाम
1. अभि यादव पिता बलदेव यादव निवासी सांई मंदिर कोनी 2,मोना उर्फ रजत केंवट निवासी मौहारपारा निरतू थाना कोनी 3.ओमप्रकाश पटेल निवासी मौहारपारा निरतू थाना कोनी