ग्रेटर नोएडा के सिदकदीप सिंह चहल अपने लंबे बालों की वजह से चर्चा में हैं. उनके बाल इतने लंबे हैं कि उन्होंने इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. सिदकदीप सिंह की उम्र अभी 15 साल है. उनके बालों की लंबाई 4 फीट 9.5 इंच है.
सिदकदीप के मुताबिक, बालों को संवारने में वह अपनी मां की मदद लेते हैं. लंबे बालों की वजह से उनका नाम साल 2021 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (मेल टीनएजर) में दर्ज हुआ. उस समय उनके बाल 4 फीट तीन इंच के थे. हालांकि, अब उनके बाल इससे भी लंबे हो गए हैं. अब बाल 4 फीट 9.5 इंच के हैं.
सिदकदीप बालों का जूड़ा बनाते हैं और फिर पगड़ी पहनते हैं. सिदकदीप बताते हैं कि इतने लंबे बाल न तो उनके परिवार में किसी के हैं और न ही किसी दोस्त के. कई बार तो उनके दोस्तों को विश्वास तक नहीं होता कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. लेकिन, जब उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड वाला सर्टिफिकेट दिखाया, तब जाकर उनको विश्वास हुआ. वह अपनी बाल को कभी नहीं छोटे कराएंगे.