पंजाब में लगातार 3 छुट्टियां आ रही है। दरअसल, दिवाली के त्योहार के बाद नवंबर महीने में कई छुट्टियां आने वाली हैं, इस दौरान स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों की सूची के मुताबिक, 15 नवंबर को पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व है, जिस दिन छुट्टी रहेगी। इसके बाद 16 नवंबर शनिवार को शहीद सरदार करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने छुट्टी घोषित की है।
इसके बाद 17 नवंबर को रविवार है, इस दिन ही छुट्टी है। इसलिए 15, 16 और 17 नवंबर को लगातार 3 छुट्टियां आ रही हैं, जिसके चलते स्कूल, कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
The post पंजाब में इन तारीखों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर appeared first on CG News | Chhattisgarh News.