धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र के सुनकई गांव के पास चिलोंधा पोखर के बगल में 28 साल के युवक का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर डेड बॉडी की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है।
सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया शुक्रवार को स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि युवक का शव जंगल में सिर कुचली हुई अवस्था में पड़ा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया युवक के सिर को कुचलकर हत्या की गई है। मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय रामचंद्र पुत्र भरत लाल निवासी भिंडी पुरा के रूप में हुई है। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में रखवा दिया है। उन्होंने बताया जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम को बुलाकर घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए हैं। परिजनों द्वारा अभी तक रिपोर्ट पेश नहीं की है। रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया मामला प्रारंभिक अनुसंधान में हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना के हर पहलू पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
दुष्कर्म के मामले में जमानत पर बाहर आया था युवकसूत्रों के अनुसार में मृतक रामचंद्र के खिलाफ सरमथुरा पुलिस थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। युवक हाल ही में जमानत पर छूटकर घर आया हुआ था। थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया मामला संभवता रंजिश कहा है। उन्होंने कहा मामले का शीघ्र ही पर्दाफाश किया जाएगा।
The post पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, जंगल में मिला शव appeared first on .