बिलासपुर—रतनपुर पुलिस ने सरकारी जमीन पर कब्जा विवाद में जानलेवा हमला के आरोपी को बाप बेटे को गिरफ्तार किया हैे। पकड़े गए दोनो आरोपी ने टंगिया से पीड़ित पर हमला किया। इसके बाद मरा हुआ समझकर फरार हो गये । इसके अलावा कोटा पुलिस चरित्र शंका पर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को जंगल से पकड़ा है। आरोपी से मासूब बच्ची को भी बरामद किया है।
कोटा पुलिस..हत्या का फरार आरोपी अरेस्ट
पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को फागुन सिंह धनुवार ने हत्या का रिपोर्ट दर्ज कराया। शिकायत कर्ता ने बताया कि भतीजा मैकू धनुवार 13-14 जवरी की दरमियानी रात्रि अपनी पत्नी समुद्री बाई को चरित्र शंका की बात पर डंडा से पीटकर मार डाला। इसके बाद आरोपी अपनी 10 माह की पुत्री को लेकर जंगल की ओर फरार हो गया है।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फरार आरोपी मैकू धनुवार की पता साजी अभियान चलाया गया। 21 जनवरी को जानकारी मिली कि फरार आरोपी मझगांव के जंगल में छिपा है। पुलिस टीम ने मझगांव के जंगल में रेड कार्यवाही कर आरोपी मैकू राम धनुवार को बच्ची के साथ पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि पत्नी की चरित्र को लेकर गुस्से में हमला किया। मारपीट में उसकी मौत हो गयी। आरोपी क गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।