फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आकर बीसीसीएल में कार्यरत एक इंजीनियर दंपत्ति की मौत हो गई. इस हादसे में दंपत्ति का बेटा भी घायल हुआ है. उसका इलाज कोलकाता के एक बड़े अस्पताल में चल रहा है. बच्चे की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.राणा दास के भाई का कहना है कि जिस कार ने भाई की बाइक को टक्कर मारी है वह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह के नाम से रजिस्टर्ड कंपनी M/S सिंह नेचुरल्स & pvt ltd की है.इस मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है. क्षतिग्रस्त कार को थाने में रखा गया है.
दरअसल, घटना शुक्रवार रात 11-12 बजे धनबाद थाना क्षेत्र के धैया इलाके में हुई. बीसीसीएल में सर्वेयर के पद पर कार्यरत राणा दास और उनकी पत्नी मानसी दास की कार की टक्कर से मौत हो गई. राणा के भाई का कहना है कि राणा अपने बेटे ऋषभ दास को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास गए हुए थे. उनकी पत्नी भी साथ गई हुई थीं.इस घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भाजपा नेता रागिनी सिंह भी अस्पताल पहुंची थी. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. वहीं बीसीसीएल के अधिकारियों ने राणा दास के बेटे के इलाज के लिए हर संभव मदद की बात कही है.