रायपुर : भारत के ख्याति नाम वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक वेद प्रताप वैदिक के निधन पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय पत्रकारिता के आधार स्तंभ के रूप में उन्होंने प्रतिष्ठा पाई थी। विश्व मंच में उन्होंने राष्ट्रभाषा हिंदी का गौरव बढ़ाया था।
उनका आकस्मिक निधन देश की पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है।
बृजमोहन ने कहा कि राजनीति के शुरुआती दौर से उनका मार्गदर्शन,स्नेह मुझे मिलता रहा है।1989 में पहली बार विधायक बनकर जब प्रदेश की विधानसभा में पहुंचा तब से लेकर आज तक उनसे सतत संपर्क बना रहा। कुछ दिन पहले ही फोन पर हमारी लंबी बातचीत हुई थी।उनकी राष्ट्रवादी सोच ने हमें बेहद प्रभावित किया है। उनकी लेखनी, उनका विश्लेषण अद्भुत रहता था। उन्होंने पत्रकारिता को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचाया है। भी अपने आप में पत्रकारिता के संस्थान थे।
उनका निधन मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। इस दुःख के अवसर पर मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतात्मा को श्री चरणों में स्थान मिले और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें।