शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। आम आदमी पार्टी पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता से आम आदमी पार्टी को वोट देकर भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की अपील की जा रही है. दरअसल छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने कई जिलों में अपने प्रत्याशी उतारा है. जिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं सहित मंत्रियों का दौरा छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है.
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के पंजाब से परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे. जहां प्रतापपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की है साथ कहां की आम आदमी पार्टी की सरकार जिस तरीके से दिल्ली में चल रही है और इस पार्टी के द्वारा विभिन्न योजनाओं को लाकर जनता तक सीधे लाभ पहुंचाने का काम किया है. लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों पार्टियों ने युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगने का काम किया है. लेकिन आम आदमी पार्टी अगर छत्तीसगढ़ में सरकार बनती है तो युवाओं को मेरिट लिस्ट के आधार पर नौकरी प्रदान की जाएगी और ऐसे कई योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाने का काम किया जाएगा।
इधर दिल्ली में हुए शराब घोटाले को लेकर पंजाब के परिवहन मंत्री ने कहा कि मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के बाद संजय सिंह को जेल में जिस तरीके से डाला है और ईडी के जरिए सियासत की जा रही है. इनको पता चल गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ,पंजाब के मुख्यमंत्री सहित आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को पूरे देश के लोग प्यार करने लगे हैं. अगर कोई करप्शन किया होता तो उनके लॉकर से पैसा मिलता, उनके अकाउंट से पैसा मिलता, उनके घर से पैसा और कहां जा रहा है कि शराब नीति में घोटाला हुआ है. अगर घोटाला हुआ होता तो सभी बातें जनता के सामने लाना चाहिए।