21.07.23, महासमुंद| सरायपाली में शिशुपाल पर्वत के झरने में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार युवक की जान सेल्फी लेने के चक्कर में गई है। यह पूरी घटना बलौदा थाना क्षेत्र की है। मृतक इन्द्र सेन पटेल पिता रविलाल पटेल उम्र 22 साल पिकनिक मनाने गया हुआ था और शिशुपाल पर्वत के झरने के ऊपर से सेल्फी ले रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसला और वो नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें, शिशुपाल पर्वत सरायपाली से 30 किमी की दूरी पर स्थित है, जहाँ बारिश के दिनों में पानी घोड़ाधार जलप्रपात के रूप में करीब 1100 फीट नीचे गिरता है. बारिश के दिनों में यहाँ पर्यटकों की भीड़ होती है.