बिलासपुर— मस्तूरी थाना क्षेत्र स्थित पाराघाट टोल प्लाजा के पास चाकू की नोक पर ट्रकों से डीजल लूटने को लेकर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया है। पुलिस प्रशासन ने वायरल वीडियो को लेकर गंभीरता के साथ छानबीन किया। अधिकारी ने बताया कि चाकू की नोक डीजल पूटपाट की घटना में किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है।
पुलिस अधिकारी ने वीडियो जारी कर बताया है कि थाना प्रभारी मस्तूरी ने ट्रक नंबर के आधार पर छानबीन अभियान चलाया। वाहन चालकों और वाहन मालिकों ने चाकू की नोक पर डीजल चोरी की खबर को फेक बताया। लेकिन वाहन मालिकों ने जरूर कहा कि रात्रि में वे ट्रकों में सोए थे। सुबह उठने के बाद ट्रक का डीजल कम पाया गया।
मस्तूरी थाना प्रभारी को जांच का आदेश देते हुए कार्रवाई का आदेश दिया गया है।