अनिल गुप्ता@दुर्ग. पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पिता पवन पटेल और बेटे सूरज पटेल के बीच दो दिन पूर्व बचे हुए खेत की रकम को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान पिता ने बेटे को डांट दिया था। जिसके बाद सिरफिरे बेटे ने पिता को दर्दनाक मौत दे दी। गैती फावड़ा से हमला कर पिता के शव को खेत मे गाड़ दिया था। बोरी थाना पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।