बिलासपुर(रियाज़ अशरफी) अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सीपत थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने क्षेत्र के बुजुर्गों को आमंत्रित किया और थाना परिसर में ही शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर 27 वृद्धजनों के माथे पर तिलक लगाकर साल श्रीफल से समानित किया।
उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने कहा की मनुष्य के जीवन मे सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है। सेवा भाव के माध्यम से ही अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उचित स्थान बनाया जा सकता है। बुजुर्ग हमारे समाज के अमूल्य धरोहर होते हैं। इनके मार्गदर्शन से ही आज के युवा वर्ग समाज को नई दिशा दे सकते है जरूरत है बुजुर्गों को दिल से समझने की।
उन्होंने कहा पुलिस आपके सेवा के लिए है और सदैव आपके सेवा में समर्पित भाव से कार्य करती रहेगी। थाना से जुड़े जब भी किसी प्रकार के कार्य की आवश्यकता हो तो बिना संकोच किए पुलिस से परामर्श एवं सहयोग ले सकते हैं।
इस अवसर पर एस आई राकेश पटेल, प्रधान आरक्षक अकबर अली, प्रधान आरक्षक महादेव खुटे, आरक्षक धीरज, शरद साहू, रामकुमार बघेल, प्रदीप सोनी, चंद्र प्रकाश भारद्वाज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर थाना में वृद्धजनों के सम्मान के अवसर पर पुलिस ने सीनियर सिटीजन के लिए हेल्पलाइन नंबर 94791 91530 टोल फ्री नंबर 1800 180 1253 हेल्पलाइन नंबर 0771 25 11253 जारी किया टीआई हरीश टांडेकर ने कहा बुजुर्ग इन नम्बरो पर अपनी शिकायत एवं सुझाव दे सकते है।