Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पुलिस ने सुलझाया हत्या का मामला, भाभी और दो देवर निकले आरोपी, दो गिरफ्तार, एक फरार

कमलेश हिरा@पखांजूर। भाभी से अवैध संबंध के कारण दिनों देवर और भाभी ने षडयंत्र कर हत्या को अंजाम देने का मामला सामने आया है. मामले में गोंडाहूर पुलिस ने दोनों देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही आरोपी भाभी फरार है,

दरअसल मामला गोंडाहूर थाना क्षेत्र के नकुल पांडे ने गोंडाहूर थाना आपने पुत्र की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था। गोंडाहूर पुलिस ने खोजबीन शुरू किया।  दरअसल मृतक नवदीप पांडे 9 अगस्त से अपने घर से निकाला था। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। पिता के रिपोर्ट पर जब पुलिस ने खोजबीन शुरू किया तो 11 अगस्त को नवदीप पांडे की सड़ी गली लाश हीरालाल कुजूर के लड़ी के पास मिला। मृतक नवदीप पांडे को आरोपियों ने बिजली के झटका देकर मार डाला गया। ताकि हत्या को दुर्घटना का रूप दिया जा सके।  

दरअसल मृतक नवदीप पांडे का हानफर्सी निवासी जेरोबिना तिर्की के साथ अवैध संबंध बन गया था। जेरोबिना तिर्की के पति रोजीरोटी के कारण केरल में हैं। इसका फायदा उठाकर मृतक जेरोबिनी के घर जाना शुरू कर दिया। जिससे सभी परेशान हो गए और हत्या का षड्यंत्र रच दिया। 9 अगस्त को जब मृतक दीवाल फांद कर जेरोबिनी के घर पहुंचा,तो देवर संजू तिर्की ने ईटा से सर पर वार किया। जिससे वह गिर गया। मृतक को पकड़कर योजनाबद्ध तरीके से बिजलीका झटका देकर मार डाला ताकि लगे की बिजली लगाने से मौत हुई है। जिसके बाद मृतक को हीरालाल कुजूर के लड़ी के पास फेंक दिया।  

गोंडाहर पुलिस दोनों देवर को पकड़कर जेल भेज दिया है और भाभी की तलाश जारी है। पखांजुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला ने बताया कि जानकारी मिली थी मृतक का हांफर्सी में किसी महिला के साथ अवैध संबंध है। पुलिस ने पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने आरोप स्वीकार किया है,अन्य एक आरोपी की तलाश जारी है।

https://khabar36.com/police-solved-the-murder-case/