दंतेवाड़ा 04 मई।बस्तर के घुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पिछले सप्ताह हुए नक्सल हमले के बाद छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा बस्तर संभाग के दौरे पर हैं।वह केन्द्रीय बलों एवं राज्य पुलिस के अधिकारियों के साथ अलग अलग जिलों में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा कर रहे है।
पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आज जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में बस्तर, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली गई। स्थानीय पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों की बैठक कर आगामी समय पर नक्सल अभियान के संबंध में बेहतर रणनीति एवं परस्पर समन्वय स्थापित करते हुये विकास एवं सुरक्षा के संबंध में लगातार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान जिले में संचालित नक्सल विरोधी अभियान, विकास कार्यों की सुरक्षा एवं वीआईपी सुरक्षा इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों चर्चा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
श्री जुनेजा ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियोंके साथ कल 03 मई नारायणपुर में कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर जिलों तथा जिला मुख्यालय सुकमा में समीक्षा बैठक के दौरान जिलेवार नक्सल विरोधी अभियान, विकास कार्यों की सुरक्षा एवं वीआईपी सुरक्षा इत्यादि विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में श्री जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बस्तर संभाग स्थानीय पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किये जा रहे नवीन कैम्प स्थापना, सड़क सुरक्षा, निर्माणधीन पुल-पुलियों, सामुदायिक पुलिसिंग, अन्य विकास कार्यों सहित वर्तमान परिस्थितियों एवं नक्सलियों द्वारा चलाये जा रहे टीसीओसी के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुये नक्सल अभियान में तेजी लाने तथा आगामी नक्सल विरोधी अभियान, विकास कार्यों की सुरक्षा एवं व्हीआईपी सुरक्षा के संबंध पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा बलों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक सीआरपीएफ वितुल कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान विवेकानंद, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक, सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह, आईटीबीपी महानिरीक्षक संजीव रैना, उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज श्री बालाजी राव, उप पुलिस महानिरीक्षक, दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप सहित जिला पुलिस बल व केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
The post पुलिस महानिदेशक ने की बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा appeared first on CG News | Chhattisgarh News.