रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में गृह मंत्री अमित शाह आज सोमवार को चुनावी सभा करेंगे। आचार संहिता लगने के बाद गृहमंत्री की प्रदेश में यह पहली सभा होगी। इस दौरान रमन सिंह चौथी बार चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ-साथ डोंगरगढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विनोद खांडेकर,डोंगरगांव विधानसभा से भरत वर्मा और खुज्जी विधानसभा से गीता साहू भी नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर स्टेट स्कूल ग्राउंड में बड़ी रैली निकाली जाएगी। अमित शाह सुबह 12 बजे विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से राजनांदगांव पहुंचेंगे। इसके बाद वे लगभग 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर लौटेंगे। जहां से वे दोपहर 2 बजे कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे।