Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिये निगम की टीम ने की कार्यवाही, सिंगल यूज प्लास्टिक की जप्ती

राजनांदगांव। सिंगल यूज प्लॉस्टिक पर प्रतिबंध लगाने सख्ती बरतते हुये नगर निगम की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करने वाले दुकानदारों पर प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में आज बाजार क्षेत्र गुडाखू लाईन, जुनीहटरी के दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले 15 दुकानदारों से कार्यवाही के तहत 10 हजार 2 सौ रूपये जुर्माना वसूल कर 5.50 किलो पॉलिथिन जप्त किये। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लॉस्टिक के नुकसान से बचाने शासन द्वारा सिंगल यूज प्लॉस्टिक प्रतिबंध करने कड़ा रूख अपना रही है। शासन के मंशानुरूप नगर निगम भी अभियान चलाकर प्रतिदिन प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।
निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कार्यवाही के संबंध में कहा कि पर्यावरण एवं मानव जीवन सहित पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये शासन निर्देश के अनुक्रम में निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लॉस्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईश दे रहे है, समझाईश उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर कार्यवाही कर रहे हैै। कार्यवाही की कड़ी में आज बाजार क्षेत्र गुडाखू लाईन जुनीहटरी के बजाज प्लास्टिक पर 3 हजार रूपये, देवांगन चना दुकान पर 2 हजार रूपये, अरिहंत एजेंसी एवं प्रकाशचंद नेमीचंद चना दुकान से 1-1 हजार रूपये, प्रकाश फुट व सुनील फुटटवेयर से 5-5 सौ रूपये, बंसत किराना स्टोर, गंगा चना दुकान, उमेशचंद कृष्ण कुमार किराना स्टोर व शंकर ट्रेडर्स से 3-3 सौ रूपये, सुहानी अंडा दुकान, मोहन टोस्ट, किशोर फल, नानक फल व हरहर महादेव फल दुकान से 2-2 सौ रूपये कुल 10 हजार 2 सौ रूपये जुर्माना वसूला गया एवं 5.50 किलो सिंगल यूज प्लॉस्टिक भी जप्ती की गयी। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करें।
साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा है कि वे प्रतिबंधित प्लॉस्टिक का उपयोग न करते हुये जब भी घर से निकले कपड़े के थैला लेकर निकले तथा लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करें।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=17371