रायपुर। संवाददाताः छत्तीसगढ़ में 26 जून से बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ने और अगले पांच दिनों तक अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है.
एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की भी चेतावनी है.
पूरे प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने की ख़बर के बीच पिछले दो दिनों से बारिश की लगभग रुकी हुई हैं. प्रदेश के कुछ स्थानों पर ही छुटपुट बारिश हुई है.
राजधानी रायपुर समेत अन्य जगहों के लोग भी तेज धूप और उमस से परेशान हैं. लोग अब जमीन और मन तर करने वाली बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, पूरे छत्तीसगढ़ में 26 जून से बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो एक द्रोणिका दक्षिण गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर-पश्चिम बिहार तक समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.
वहीं एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश होते हुए पूर्वी असम तक समुद्र तक से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.
इसके कारण छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी. एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है.
इस दौरान मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय रहेगा.
The post प्रदेश में आज से भारी बारिश की संभावना appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.