नई दिल्ली। आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ रुपये का काला धन और करीब 3 किलो सोना (Gold) जब्त किया गया है. इस मामले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर कटाक्ष किया. प्रधानमंत्री ने लोकप्रिय ‘मनी हीस्ट’ नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस 70 साल से देश को लूट रही है.
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत में ‘मनी हीस्ट’ कथा की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और गिनती जारी हैं! उन्होंने भाजपा की ओर से शेयर किए गए वीडियो को भी कैप्शन के साथ अटैच किया है. लिखा है. कांग्रेस पेश करती है ‘मनी हीस्ट!
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने ओडिशा-झारखंड में कई स्थानों पर कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की. इस दौरान रिकॉर्ड 353 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया गया है. अधिकारियों के अनुसार देश में किसी भी जांच एजेंसी की ओर से की गई कार्रवाई में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.