नई दिल्ली। चीन और ताइवान के बीच चल रही खीचातानी की वजह से दुनिया भर में सेमीकंडक्टर चीप की कमी महसूस हो रही है. इस कारण इलेक्ट्रॉनिक सामानों के उत्पादन में समस्या आ रही है. अब भारत इस आपदा को अवसर बना रहा है. UK की एक कंपनी ने भारत में सेमीकंडक्टर चीप के उत्पादन के लिए फैक्ट्री बनाने का इशारा किया है.
कौन सी है वो कंपनी?
सेमीकंडक्टर बनाने वाली यूनाइटेड किंग्डम की कंपनी भारत के ओडिशा में एक प्लांट स्थापित करेगी. इससे पहले अमेरिकी कंपनी माइक्रॉन टेक्नोलॉजी भी गुजरात में प्लांट लगाने का ऐलान कर चुकी है. ओडिशा में इस इंवेस्टमेंट से स्थानीय ढ़ाचे में सुधार की संभावना है. यूके बेस्ड एसआरएएम एंड एमआरएएम ग्रुप ओडिशा को बड़ा तोहफा देने वाली है. इस कंपनी की भारतीय यूनिट एसआरएएम एंड एमआरएएम टेक्नोलॉजीज एंड प्रोजेक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड राज्य सरकार के एक साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है. इस एमओयू पर 26 मार्च को कंपनी और राज्य सरकार ने साइन किया. इसके अलावा कंपनी के आला अधिकारियों ने छत्रपुर में जिला प्रशासन के साथ बैठक भी की थी.