अनिल गुप्ता@दुर्ग। धमधा थाना क्षेत्र मे 5 लाख रुपये की लूट के मामले को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया हैं। मामले मे प्रार्थी ही गुनाहगार निकला। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद वह पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी सहित दो स्विफ्ट कार सहित 17 लाख रुपयों के समान को जप्त कर लिया हैं।
दुर्ग पुलिस की गिरफ्त मे आये ये तीनों वही आरोपी हैं। जो कि 19 जनवरी को धमधा थाना क्षेत्र मे लूट की झूठी घटने की मनगढंत कहानी को तैयार किया था। दरअसल 18 जनवरी की रात रायपुर से दिलशाद अली स्विफ्ट कार मे सवारी लेकर खैरागढ गया था। सवारी उतारने के बाद अशोक बारडिया से 5 लाख रुपयों को लेकर रायपुर के प्रॉपर्टी डीलर्स युवराज वर्मा को देने के लिए निकल गया। लेकिन इसके 19 जनवरी को दिलशाद ने रायपुर के मौदहा थाने में पहुँचकर शिकायत दर्ज करवाई की ठेलका चौक पर दो अज्ञात लुटेरों ने नगदी सहित कार को लूट लिया हैं। इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की। तो पड़ताल मे मालूम चला की आरोपी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मामले का खुलासा करते हुये बताया कि आरोपी दिलशाद ने अपने साथी सिकंदर और सफात खान के साथ मिलकर मनगढ़ंत कहानी रची थी। खैरागाढ से लौटने के बाद इन्होंने धमधा थाना क्षेत्र मे ठेलका चौक के पास लूट हो जाने की झूठी शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद जब जांच शुरू की गई। और आरोपियों से पूछताछ की गई। तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया हैं। की उनके द्वारा अपराध किया गया हैं।