Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
फसल को मवेशियों से बचाने पिता-पुत्र ने खेत में बिछाया था करंट, चपेट में आकर नाबालिग की मौत, पिता-पुत्र गिरफ्तार

नितिन@रायगढ़।  गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  आरोपियों ने अपने खेत में लगे फसल को मवेशियों और पक्षियों से बचाने बांस के घेरे में जी आई तार पर करंट प्रभाहित कर रखे  थे। वे जानते थे कि करंट के चपेट में आने से वे स्वयं या कोई अन्य व्यक्ति या मवेशी की मृत्यु संभव है। 

घटना के विषय में सीएसपी अभिनव कांत ने बताया कि दिनांक 18.अप्रैल.2023 के शाम ग्राम रेगडा का शंकर चौहान पिता स्व. जगेश्वर चौहान (उम्र 12 वर्ष) अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेलने गांव के जोबानार खेत के पास गया था। शाम करीब 06.00 बजे शंकर मैदान से शौच के लिये खेत की ओर गया पर काफी देर तक वापस नहीं आया तो उसके दोस्त जाकर देखे । शंकर चौहान जोबानार खेत मेड़ किनारे मृत पड़ा था । घटना के संबंध में थाना चक्रधरनगर में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही, शव का पोस्ट मार्टम कराया गया । मर्ग जांच में पाया गया कि गांव का सुदंर साय उरांव (55 साल) और उसके बेटे संजय उरांव (22 साल) के द्वारा खेत में लगाये गये फसल  की मवेशियों से  सुरक्षा के लिये खेत के चारो तरफ छोटे-छोटे बास का घेरा लगा कर खंभे से अवैध हुकिंग कर खेत के चारो ओर जीआई व सेंट्रींग तार में करेंट सप्लाई किये थे । दिनांक 18.04.23 के शाम उसी  तार की चपेट आने से  बिजली करेंट लगने से शंकर चौहान (मृतक) की मृत्यु हुई है । आज दिनांक 27.अप्रैल.2023 को थाना चक्रधरनगर में मर्ग जांज से आरोपी पिता, पुत्र पर धारा 304 आईपीसी और 135 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस के द्वारा दोनों आरोपी सुंदर साय उरांव पिता बुलऊ उरांव 55 साल संजय उरांव पिता सुंदर साय उरांव उम्र 22 साल दोनों निवासी ग्राम रेगडा थाना चक्रधरनगर* को हिरासत में लेकर आरोपियों के कब्जे से जी आई व सेंट्रींग तार जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

https://www.khabar36.com/%E0%A4%AB%E0%A4%B8%E0%A4%B2-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%AE%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AA/