रायपुर. विधानसभा में बजट पर चर्चा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पूरे बजट को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे भागती हुई तुगलकी सेना लूटमार करते हुए जा रही है. कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश को ठगने में लगी है.
बृजमोहन ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने साढ़े 4 साल तक कुछ भी नहीं किया. केवल जनता को झूठ परोसा है. छत्तीसगढ़ में बसे ठीक नहीं चल पा रही, सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जा रहे और वे बात मेट्रो ट्रेन की कर रहे हैं. इसके सर्वे कराने की बात कह रहे हैं. सर्वे का अधिकार केंद्र के पास है. यह तुगलकी सरकार तो चमड़े के सिक्के तक चलाने का काम कर जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के 6 महीने बचे हैं. इन 6 महीनों में बजट का 50 फीसदी भी खर्च नहीं हो पाएगा. घोषणा वीर कुछ भी जो संभव नहीं है वह भी कहते जा रहे हैं.
बृजमोहन ने नटवरलाल मिथिलेश कुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि उस व्यक्ति को 130 साल की जेल हुई थी. वह फर्जीवाड़ा कर राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद बन लोगों की नियुक्ति भी कर रहा था. वह धीरूभाई अंबानी के हस्ताक्षर कर भी गड़बड़ियां कर रहा था और आज देखो उसके गांव में उसकी मूर्ति लग रही है. कुछ ऐसा ही हाल छत्तीसगढ़ में भी है.
उन्होंने सरकार की कमी कमजोरियां गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 3 मेडिकल कॉलेज के लिए 270 करोड रुपए दिए हैं परंतु यह सरकार अपने हिस्से की 50 करोड़ भी देने में पीछे हट रही है. बेरोजगारी पर कहा कि यहां 18 लाख बेरोजगार हैं परंतु ढाई सौ करोड़ का बजट रखकर आपने बेरोजगारों को भी छल दिया है. यहां पर भी महीने के 500 करोड़ लगेंगे.
विधायक बृजमोहन ने कहा, सरकार विधानसभा में जवाब देती है कि 56 हजार करोड कर्ज लिया है, जबकि मंडल, आयोग, निगम के माध्यम से 1 लाख 40 हजार करोड़ कर्ज छत्तीसगढ़ की जनता के ऊपर थोपा गया है. इस कांग्रेस सरकार का बजट 132000 करोड़ का है, जिसमें 22 हजार करोड़ केवल ब्याज चुका रही है. शुतुरमुर्ग बनी यह सरकार यह सोच रही है कि जनता को कुछ समझ नहीं आ रहा परंतु छत्तीसगढ़ की समझदार जनता सब देख और समझ रही है, बस वक्त का इंतजार कर रही है.
चिट फंड से पैसे वापस दिलाने 12 लाख आवेदन कलेक्टर ऑफिस में धूल खा रहे हैं. चिटफंड वालों की जमीन बेचकर 32 करोड़ की वसूली हुई है, असल में वह जमीन 100 करोड़ से ज्यादा की थी. यहां पर भी सरकार घोटाला करने में पीछे नहीं रही. बृजमोहन ने कहा छत्तीसगढ़ स्कूली शिक्षा में जो 34वे नंबर पर है, ऐसा तो हाल है छत्तीसगढ़ की शिक्षा का. जितना काम किया नहीं उससे ज्यादा होर्डिंग लगाकर दिखावा करते हैं.
उन्होंने कहा कि योजनाएं चलाने की बात यह कहते थे. आज एक योजना नहीं चल रही. 200 फूड पार्क जनता खोज रही है. कृषि मंत्री के क्षेत्र में ही 100 करोड का टमाटर सड़कों पर फेंका जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विधायक मोहन मरकाम ने डीएमएफ के 7 करोड़ बंदरबांट की बात सदन में कही. पूरे प्रदेश में ऐसा घोटाला 7000 करोड़ का होगा.
संस्कृति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ तीज त्यौहार सिर्फ सरकारी हो गए हैं. गांव में जंगलों में संस्कृति खतरे में है. बस्तर धर्मांतरण की आग में जल रहा है. आदिवासी समाज धर्मांतरण के विरोध में सड़क पर है. पर्यटन संस्कृति विभाग पर कहा कि वहां एक मोमबत्ती भी जलेगी तो दो करोड़ का घोटाला सामने आएगा. छत्तीसगढ़ से बनी पूर्व सांसद की बेटी को 50 करोड़ इवेंट मैनेजमेंट के लिए प्रदान किया गया है. क्या यह बंदरबांट नहीं है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बजट के पहले पैराग्राफ में लिखा है गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ पर इन्होंने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़, अपराध का गढ़, नशे का गढ़, माफियाओं, अराजकता का गढ़ बना दिया है. रोजगार की बड़ी-बड़ी बात होर्डिंग और भाषण में करते हैं. राहुल गांधी भी बड़ी बातें मंच से कहते हैं. आज 21000 लोगों की भर्ती अदालत में पेंडिंग है. खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही, उनका अलंकरण समारोह नहीं हो रहा. उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी नहीं दी जा रही.
उन्होंने कहा कि इस तुगलकी सरकार ने वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, शराबबंदी नहीं की, यूनिवर्सल हेल्थ केयर नहीं दिया, भूमिहीन परिवारों को घर नहीं दिया, कब्जे धारियों को पट्टा नहीं दिया,महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पाए, कर्मचारियों को क्रमोन्नति पदोन्नति चार स्तरीय वेतनमान नहीं दे पाई, कर्मचारियों को नियमित नहीं कर पाए, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन को 1000 और 1500 नहीं कर पाए. स्व सहायता समूह का संपूर्ण कर्ज माफ नहीं कर पाए, सिंचाई योजना दोगुनी नहीं कर पाए, 200 फुडपार्क नहीं बनवा पाए, नक्सल समस्या दूर नहीं कर पाए, पत्रकार, वकील, डॉक्टर के सुरक्षा का कानून नहीं बना सके, गजराज योजना लागू नहीं कर पाए, ऐसी नटवरलाल, शुतुरमुर्ग सरकार जनता को सिर्फ ठगने का काम कर रही है.
The post बजट भाषण में बृजमोहन का सरकार पर करारा प्रहार, कहा – कांग्रेस सरकार ने साढ़े 4 साल में छत्तीसगढ़ को सिर्फ ठगा appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.