रायपुरः Transfer order of 9 officers छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने एक साथ राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक इन अधिकारियों को नए जिले में पदस्थ किया है।
इन अधिकारियों का तबादला
वीरेन्द्र लकड़ा- संयुक्त कलेक्टर, सक्ती
दिव्या अग्रवाल- संयुक्त कलेक्टर, सक्ती
अभिलाषा पैकरा- संयुक्त कलेक्टर, MCB
पंकज डाहिरे- संयुक्त कलेक्टर, सक्ती
चमार सिंह पैकरा- डिप्टी कलेक्टर, MCB
प्रवीण कुमार भगत- डिप्टी कलेक्टर, MCB
रजनी भगत- डिप्टी कलेक्टर, सक्ती
मूलचंद चोपड़ा- डिप्टी कलेक्टर, MCB
प्रीतेश सिंह राजपूत- डिप्टी कलेक्टर, MCB
The post बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.