रायपुर। सूरजपुर जिले के ओडगी इलाके में बाघ के हमले से 2 युवकों की मौत के बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए कुदरगढ़ महोत्सव को एक दिवस के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि ओडगी ब्लॉक के कालामांजन गांव के तीन युवक आज सुबह करीब 6:00 बजे जंगल की ओर लकड़ी लेने गए थे तभी उनपर एक बाघ ने हमला कर दिया।
बाघ के इस हमले से युवक समयलाल की मौत हो गई। वहीं हमले में बुरी तरह से जख्मी कैलाश सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राय सिंह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में घायल का उपचार जारी है।
बाघ के हमले के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए कुदरगढ़ महोत्सव एक दिवस के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें कि 26 मार्च से 28 मार्च तक तीन दिवसीय महोत्सव में प्रदेश के जाने माने कलाकार द्वारा आज प्रस्तुति देनी थी। इधर हमले की घटना के बाद आसपास के स्कूलों में अवकाश घोषित कर आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन ने कुदरगढ़ धाम से लगे जंगल में श्रद्धालुओं से नहीं जाने अपील की है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर