नेशनल डेस्क। पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। जानकारी है कि इस दौरान, एक शख्स उनकी तरफ दौड़ा और उन्हें गले लगा लिया।
इसके अलावा जब राहुल बस्सी गांव में टी-ब्रेक के लिए जा रहे थे उस दौरान एक युवक सिर पर केसरी कपड़ा बांधे हुए राहुल के करीब आ गया। यह देख सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। ये दोनों घटनाएं 35 मिनट के भीतर हुईं।
जिसके फौरन बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को पीछे हटाया और उसको वहां से ले गए। हालांकि, इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी यात्रा जारी रखी। आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और आरोप लगाया कि इसमें चूक हो रही है।
पार्टी ने उनके लिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। इस पर केंद्र और सुरक्षा बलों ने यह कहते हुए पलटवार किया कि राहुल ने खुद 2020 के बाद से 100 से अधिक बार अपने सुरक्षा कवच का उल्लंघन किया है। राहुल गांधी के पास वर्तमान में Z+ श्रेणी का सुरक्षा कवर है, जिसका अर्थ है कि आठ से नौ कमांडो 24×7 उनकी रखवाली कर रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर