कोरबा ज़िले के बरबसपुर गांव में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि- बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देकर ससुर अपनी बहू के साथ कई सालों तक अनाचार करता रहा। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ससुर लक्ष्मण दास महंत को गिरफ़्तार कर लिया है। पीड़िता के अनुसार- जब उसकी शादी हुई, तो उसके बाद कई सालों तक उसको अपने ससुर का ये घिनौना कृत्य सहना पड़ा। जब वो विरोध करती थी, तो आरोपी उसको जान से मार देने और बदनाम करने की धमकी देता था। फ़िलहाल आरोपी ससुर पुलिस की गिरफ़्त में है, जिसके विरुद्ध कई धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।