बालोद। मंगचुवा स्थित बिजली ऑफिस में मंगचुवा चौकी प्रभारी द्वारा घुसकर जेई के साथ गालीगलौज कर थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि भंवरमरा से जुन्नापानी के बीच 33 KV लाइन में ब्रेकडाउन था।इसके कारण मंगचुवा और कुछ क्षेत्रों में बिजली बंद थी। अगले दिन रविवार को इस मामले में जेई नुपेंद्र कुमार ने लोहारा थाने में शिकायत की है। और पुलिसवाले के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पूछना तो चाहिए मैं कौन हूं
अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दुलारू राम भांडेकर ये कहते हुए नजर आ रहा है कि पूछना तो चाहिए मैं कौन हूं। पूछना चाहिए ना..कितने घंटे से लाइट बंद है…बताओ। इस पर जेई कह रहा है कि हम तो इसीलिए आए हैं। पर आप गाली दे रहे हैं। ये ठीक नहीं है। इस दौरान दूसरे पुलिसकर्मियों ने दुलारू को काफी समझाया भी था। मगर वह बार-बार जेई को गाली देता रहा।
एसपी ने किया निलंबित
इस मामले में एसपी जितेंद्र सिंह यादव ने एएसआई भांडेकर को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भांडेकर के खिलाफ जांच होगी। इसके अलावा विभागीय कार्रवाई अलग से होगी।