रवि तिवारी@देवभोग । इंदागॉव, देवभोग वनपरिक्षेत्र के अंतिम छोर में बसे बरही के जंगल में एक हाथी ने दस्तक दिया है । दाबरीभाटा के ग्रामीणों की माने तो उन्होंने सोमवार की देर रात हाथी के चिंगाड़ने की आवाज सुनी थी, जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया था । ग्रामीणों ने रतजगा कर पूरी रात काटा था । वही ग्रामीणों ने हाथी पाव का फोटो भी खींचा हैं । ग्रामीणों के मुताबिक हाथी पूरी रात बरही से लगे गांव दारबीभाटा के जंगलों में विचरण करता रहा ।
मामले की पुष्टि करते हुए संबंधित बीट के गार्ड केसरी नायक ने बताया कि अभी हाथी इंदागांव, देवभोग वन परीक्षेत्र से लगे ओडिसा के सीमा पर घूम रहा हैं । नायक के मुताबिक ओडिसा से वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंच चुकी हैं, हमें भी सूचना मिली हैं, हम भी टीम लेकर मौके के लिए निकल रहे है । नायक ने यह भी बताया कि हाथी ने अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया हैं । खबर लिखे जाने तक हाथी अभी हाथी छत्तीसगढ़ और ओडिसा के सीमा पर विचरण कर रहा हैं ।