WhatsApp Loan: व्हाट्सऐप ने काफी काम आसान कर दिए हैं। मैसेज भेजने के अलावा फोटो, वीडियो, लोकेशन आदि भेजने के लिए भी व्हाट्सऐप का काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसी के साथ ही अब लोग पैसों का लेन-देन भी व्हाट्सऐप के जरिए कर रहे हैं। इस बीच आपके लिए व्हाट्सऐप एक और अच्छी खबर लेकर आया है। अगर आप लोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको लोन भी व्हाट्सऐप के जरिए लोगों को मिल सकता है।
दरअसल आईआईएफएल फाइनेंस के जरिए लोगों को बिजनेस लोन उपलब्ध करवाने में तेजी लाई गई है और आईआईएफएल फाइनेंस की ओर से व्हाट्सऐप पर भी ये लोन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
आईआईएफएल फाइनेंस ने व्हाट्सऐप पर ग्राहकों को त्वरित स्वीकृति के साथ 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन देने की घोषणा की है। फर्म ने एक बयान में कहा, “व्हाट्सऐप पर IIFL फाइनेंस का बिजनेस लोन MSME लोन उद्योग में अपनी तरह की पहली पहल है, जहां 100% लोन आवेदन से वितरण डिजिटल रूप से होता है।”
आईआईएफएल फाइनेंस का व्हाट्सऐप लोन उत्पाद एआई-बॉट के जरिए समर्थित है जो उपयोगकर्ता के इनपुट को लोन प्रस्ताव से मेल खाता है और आवेदन की सुविधा प्रदान करता है। फर्म ने कहा, “व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता 9019702184 पर ‘Hi’ भेजकर व्हाट्सऐप के माध्यम से आईआईएफएल फाइनेंस से लोन हासिल कर सकते हैं, आवश्यक पेपरलेस प्रक्रिया को जल्दी से पूरा करें और खाते में पैसा पाएं।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर