नितिन@रायगढ़। सुबह शहर के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेट फार्म इंस्टा ग्राम में एक ऐसा भयावह वायरल विडियो देखा,जिससे शहर के कुछ गुंडा तत्वों ने अपने एकाउंट से पोस्ट किया था।
वीडियो देखने वाले ज्यादातर लोग इस बात पर आश्चर्य चकित थे कि शहर के गुंडों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वो पिथौरा थाने से पुलिस वालों की मौजूदगी में एक दलित युवक जिसका नाम तरुण कुमार डहरिया पिता नोहर डहरिया निवासी सन्नी खोरा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार बताया जा रहा है। उसकी हथकड़ी खोल कर थाने से उसका अपहरण कर पिथोरा से रायगढ़ अपनी ब्रेजा कार में लाते है। उसके साथ पूरे रास्ते में मारपीट और गाली गलौज करते हुए राहुल सिंह,सन्नी सरदार नाम के युवक उसका विडियो बनाकर बकायदा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हैं। इतना ही नही पीड़ित के बताए अनुसार उसे रायगढ़ लाकर स्टेशन चौक के आसपास कहीं रखकर पुनः घंटो दम तक मारा पीटा जाता है। फिर वही युवक उसे लाकर सीटी कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर देते है और उसे बुलेट चोर बताते है। जबकि पीड़ित का कहना है वह अपने मालिक राहुल सिंह से पूछकर मोटर साइकल लिया था।
इधर सोशल मिडिया में इस शर्मनाक विडियो को देखकर शहर के कुछ जागरूक लोग जब सामने आते है तो सीटी कोतवाली पुलिस मामले से हाथ छाड़ने लगती है।
संबंधित घटना में सीटी कोतवाली पुलिस शहर के जागरूक नागरिकों का आवेदन लेकर आरोपी गुण्डातत्त्वों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए, उलट पीड़ित दलित युवक तरुण को भगाने में लग जाती है। वही आरोपी गुंडा तत्वों को थाने से किसी के द्वारा सूचना देकर वायरल पोस्ट को तुरंत उड़ाने की सलाह दी जाती है। जिसके बात विडियो को इंस्टाग्राम से उड़ा तो दिया जाता है,परंतु वायरल विडियो को तब तक बड़ी संख्या में शहर के लोग देख चुके होते हैं।
फिर लोगों और मीडिया कर्मियों की सहायता से पीड़ित युवक लिखित शिकायत लेकर किसी तरह पुलिस अधिक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार के पास पहुंचता है। यहां भी s p साहब वायरल विडियो का अंश देखने के बाद भी सीटी कोतवाली पुलिस को उक्त संगीन मामले में शून्य में अपराध कायम कर गुंडा तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश देने के बजाए पूरे घटना क्रम को पिथौरा पुलिस थाने की घटना बताकर चलता कर देते है।।
आश्चर्य की बात यह है कि यह पूरा मामला पुलिस प्रशासन के द्वारा स्वतः संज्ञान में लेकर अपराध कायम करने योग्य होता है। फिर भी बिना किसी कार्यवाही के रायगढ़ पुलिस के द्वारा पीड़ित युवक को घर वापस जाकर पिथौरा थाना जाने की सलाह दी जाती है।
युवक की मदद करने आए लोगों से पुलिस आवेदन नही लेकर उन्हे भी पिथौरा पुलिस के द्वारा कार्यवाही करने की समझाईस देती है। फिलहाल मारपीट का यह विडियो इंस्टाग्राम से वॉट्स ऐप में लोगों के द्वारा खूब शेयर किया जा रहा हैं।।