Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बारिश में आपात स्थिति से निपटने निगम ने बनाया बाढ़ नियंत्रण कक्ष,24 घंटे तैनात रहेंगे अधिकारी,कर्मचारी

बिलासपुर- आगामी बरसात के मौसम में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए निगम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष विकास भवन में स्थापित किया गया है।

जहां आगामी बरसात में शहर में जल निकासी की समस्या तथा अरपा नदी में संभावित जल स्तर के बढ़ने से उत्पन्न होने वाली समस्या से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसमें 24 घंटे सेवा देने तीन पालियों में अधिकारी,इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

आपात स्थिति के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर07752 471224 जारी किया गया है,इसके अलावा इसके नोडल अधिकारी अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार मो. 919753437043 और अधीक्षण अभियंता श्री राजकुमार मिश्रा मो. 917694044002 को संयुक्त रूप से बनाया गया हैं।

वही सहायक नोडल अधिकारी  अनुपम तिवारीमो.9993596615 नियुक्त किए गए है। इसके अलावा आपात स्थिति में प्रभावित लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से रखने के लिए सामुदायिक,शासकीय तथा निजी भवनों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अलग से नोडल आफिसर भी बनाएं गए है।

इसके अलावा सभी जोन कमिश्नरों को अपने जोन क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए चयनित भवनों और अधीनस्थ वार्डों में पानी की निकासी के लिए जोन कमिश्नरों को दायित्व सौंपे गए है। इसके अलावा अपने जोन क्षेत्र में गड्ढा होने पर तत्काल मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए गए है। जर्जर भवनों को चिन्हांकित कर कार्यवाही के लिए भी इंजीनियरों को दायित्व सौंपे गए है।

https://www.cgwall.com/corporation-created-flood-control-room-to-deal-with-emergency-during-rains-officers-and-employees-will-be-deployed-24-hours/