25 मई की काली सुबह को बेमेतरा ज़िले के बोरसी पिरदा की बारूद फ़ैक्ट्री में धमाका हुआ, जिसने कई ज़िंदगियों को निगल लिया। हादसे के बाद NDRF और SDRF की संयुक्त टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई थी कि- किसी का साबुत शरीर मिल जाए, लेकिन 48 घंटे बाद भी मलबों में से सिर्फ़ मांस के लोथड़े मिले, जिन्हें काले रंग की झिल्लियों में इकट्ठा किया गया। बता दें कि- कंडकर पुलिस थाने में 8 मजदूरों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है, जो फ़ैक्ट्री में काम करते थे। अब प्रशासन ने एकत्रित किए गए मांस के लोथड़ों का DNA कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने इस दर्दनाक हादसे पर न्यायिक जांच का आदेश दे दिया है।