25 मई की काली सुबह को बेमेतरा ज़िले के बोरसी पिरदा की बारूद फ़ैक्ट्री में धमाका हुआ, जिसने कई ज़िंदगियों को निगल लिया था। अब उस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों और घायलों को प्रदेश सरकार ने मुआवज़ा राशि जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि- 1 मृतक के साथ 8 लापता मज़दूरों के परिजनों को 5 लाख और घायल 6 मजदूरों को 50 हजार रुपये का मुआवज़ा मिला है। लोगों के विरोध और कई संस्थाओं के लगातार प्रयास करने के कारण फ़ैक्ट्री प्रबंधन ने पहले ही मृतक और लापता मज़दूरों के परिजनों को 35 लाख रुपये का मुआवज़ा दे दिया था।