रायपुर। आज राजधानी से लेकर बिलासपुर के कारोबारियों के यहां आईटी की रेड पड़ी है। मंगलवार की सुबह से केंद्रीय आयकर की टीम पहुंची है।
बताया जा रहा है कि स्टील, पॉवर व कोल कारोबारियों के यहां छापेमारी की ख़बर है। रायपुर में वंदना ग्लोबल के सभी ठिकानों के अलावा बिलासपुर में सत्या पावर के मालिक रामअवतार अग्रवाल और पवन अग्रवाल के हंसा विहार स्थित घर और ऑफिस समेत भरारी प्लांट में आयकर की टीम ने दबिश दी है। उनका स्टील और कोल का कारोबार है। बिलासपुर में ही सुशील झाझड़िया रेलवे ठेकेदार के सभी ठिकानों पर दबिश हुई है। जिसके बाद से व्यापारी जगत में हड़कंप मच गया है.